हर हिन्दू औरत तुलसी की पूजा क्यों करती है ?

किस वजह से रामायण हुआ, मूल कारण क्या था ?

शिवजी के एक अंश "शिवांश" जलंधर बहुत ताकतवर हो गए थे,
 उनकी पत्नी थी वृंदा उसिको तुलसी भी कहा जाता है.


वृंदा एक पतिव्रता स्त्री थी इसके कारण उसके पतिव्रत शक्ति उसके पति को एक तरह से सुरक्षा कवच प्रदान कर रही थी,
असुरों के गुरु की एक सोची-समझी साजिश थी,
उनको पता था जालंधर की शादी वृंदा से करा देने के बाद जालंधर को कोई भी नहीं मार सकेगा,
खुद शिव जी भी मार नहीं सकेंगे,
 एक ही रास्ता था जालंधर को मारने का और वह था किसी भी तरह से वृंदा के इस पतिव्रत को तोड़ दिया जाए,
जालंधर उस समय युद्ध क्षेत्र में था,
तो भगवान विष्णु वैकुंठ से जालंधर का रूप लेकर वृंदा के साथ रहने चले गए,
जब वृंदा को यह ज्ञात हुआ कि यह मेरा पति नहीं है तो उसने पूछा,
के आप कौन हैं मुझे संदेह हो रहा है,
तो उस वक्त विष्णु अपने असली अवतार में आ गए,
वृंदा को बहुत गुस्सा आया उसने कहा कि मैं तो देह त्याग कर दूंगी और उसने विष्णु को श्राप दे दिया,
की जिस तरह मेरा पति मेरे बिना तड़पेगा उसी तरह एक दिन तुम भी तो तुम्हारी पत्नी के लिए तड़पोगे,

तो इसी कारण रामायण घटा विष्णु ने राम और उनकी पत्नी बनी सीता🙏

तुलसी एक पतिव्रता स्त्री का निशान है, और इसी लिए हर हिन्दू औरत तुलसी की पूजा करती है🙏
ऎसेही रोचक जानकारी के लिए पेज को सब्सक्राइब करना ना भूले🙏

आपको इसके बारे में क्या लगता है हमें कॉमेंट में जरूर बताएं❤️

हाल ही में संबंधित लेख




RECENT RELATED POSTS

أحدث أقدم