आज इस विषय पर बहुत वैचारिक विरोध होता है कि रामायण में लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा हेतु महाबली हनुमान संजीवनी बूटी वाले पहलड को उठा लाये थे । वाल्मीकि रामायण से इस विषय को समझने का प्रयत्न करने पर सत्य इससे भिन्न निकलता है । तुलसीदास रामायण अनेकों स्थानों पर वाल्मीकि रामायण से पूर्णतः भिन्न है । इस वीडियो में इस महत्वपूर्ण विषय का वेदानुकूल, सृष्टि नियमानुकूल ठीक ठीक उत्तर दिया गया है, महर्षि बाल्मीकि रचित रामायण से श्लोक देकर ।
credit : thanks Bharat YouTube channel
أحدث أقدم